Left Logo
Left Logo
Right Logo

दिशा-निर्देश






आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि अब 5 जून 2025 तक बढ़ा दी गई है।
  1. शिक्षा सत्र 2025-26 में जनजाति विकास विभाग, उत्तर प्रदेश के अधीन संचालित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय, छाउछ-लखीमपुर खीरी, चन्दनचौकी-लखीमपुर खीरी, बेलापरसुआ-लखीमपुर खीरी, विशुनपुर विश्नाम-बलरामपुर, बालापुर-बलरामपुर, सिरसिया-श्रावस्ती, नौतनवा-महराजगंज, बिछिया- बहराइच एवं बिजनौर तथा एकलब्य आदर्श आवासीय, विद्यालय, बोझिया-बहराइच, सोनहा-खीरी, व बानपुर-ललितपुर में अंशकालिक/अतिथि शिक्षक, नितान्त अस्थायी व प्रति कालखण्ड के मानदेय के आधार पर रखें जाने हैं।

    अंशकालिक / अतिथि प्रवक्ता के पदों का विवरण :–

    क्र.सं. विषय पदों की संख्या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
    बालापुर बलरामपुर विशुनपुर विश्राम बलरामपुर छाउछ लखीमपुर खीरी चन्दनचौकी लखीमपुर खीरी बेलापरसुआ लखीमपुर खीरी सिरसिया श्रावस्ती बोझिया बहराइच पीपरखांड सोनभद्र
    1हिन्दी400111010
    2अंग्रेज़ी411101000
    3गणित511011100
    4भौतिक विज्ञान511011010
    5रसायन विज्ञान611101110
    6जीव विज्ञान411001001
    7इतिहास310101000
    8भूगोल310001010
    9नागरिक शास्त्र110000000
    10कॉमर्स100000010
    11अर्थशास्त्र100000010
    12कंप्यूटर साइंस200000011
    योग 39 8 5 4 3 8 2 7 2

    अंशकालिक / अतिथि सहायक अध्यापक के पदों का विवरण :–
    क्र.सं. विषय पदों की संख्या राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय
    बालापुर बलरामपुर विशुनपुर विश्राम बलरामपुर छाउछ लखीमपुर खीरी चन्दनचौकी लखीमपुर खीरी सिरसिया श्रावस्ती नौतनवा महराजगंज बिजनौर बिछिया बहराइच सोनहा खीरी बोझिया बहराइच पीपरखांड सोनभद्र बानपुर ललितपुर
    1हिन्दी6001001110011
    2अंग्रेज़ी3000000110001
    3गणित6000101110101
    4विज्ञान6110101110000
    5सामाजिक विज्ञान6000101101011
    6कला3100001010000
    7व्यायाम प्रशिक्षण10110111110102
    8संगीत3000000001011
    योग 43 3 2 1 4 1 6 6 6 2 2 3 7

  2. अंशकालिक अतिथि शिक्षकों का प्रति कालखण्ड का मानदेय निम्नानुसार निर्धारित है-
    क्रमांक पदनाम अर्हता मानदेय सेवा काल
    1 प्रवक्ता सम्बन्धित विषय हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता ₹350/- प्रति कालखण्ड तथा प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखण्ड
    2 सहायक अध्यापक सम्बन्धित विषय हेतु निर्धारित शैक्षिक अर्हता ₹300/- प्रति कालखण्ड तथा प्रतिदिन अधिकतम 4 कालखण्ड
    नोट: अंशकालिक, अतिथि प्रवक्ता (पी०जी०टी०) को अधिकतम मानदेय रू 35,000,- तथा सहायक अध्यापक (टीएजी0टी0) को अधिकतम मानदेय रू 30.000/- प्रतिमाह देय होगा।
  3. उक्त विवरण के अनुसार अतिथि शिक्षक/शिक्षणेत्तर कार्मिकों का चयन निदेशालय स्तर पर गठित चयन समिति द्वारा किया जाएगा।
  4. अम्यर्थियों की न्यूनतन आयु 01 जनवरी, 2025 को 21 वर्ष से कम एवं अधिकतम्‌ आयु 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा को सम्बन्ध में 05 वर्ष एवं अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 03 वर्ष की छूट देय होगी।
  5. किसी सेवा से बर्खास्त, नैतिक/चारित्रिक अधमता के अपराध के लिए दोष सिद्ध एवं दिवालिया व्यक्ति चयन के लिए अर्ह नहीं होगें।
  6. प्रति कालखण्ड मानदेय के आधार पर शैक्षिक पदों पर चयन हेतु पदवार / विषयवार पृथक-पृथक मेरिट लिस्ट बनायी जायेगी।
  7. मेरिट लिस्ट तैयार किये जाने हेतु गुणवत्ता अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार किया जायेगा :
    क्रमांक परीक्षा / उपाधि का नाम गुणवत्ता अंक का निर्धारण
    1 हाईस्कूल परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत × 05 / 100
    2 इंटरमीडिएट परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत × 10 / 100
    3 स्नातक उपाधि परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत × 15 / 100
    4 स्नातकोत्तर उपाधि परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत × 20 / 100
    5 प्रशिक्षण (बी०एड०) परीक्षा में प्राप्तांक का प्रतिशत × 20 / 100
  8. आनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों के आधार पर उपर्युक्त तालिका के क्रमांक-1 से 5 तक अंकित रीति द्वारा मेरिटवार सूची तैयार करते हुए प्रत्येक संवर्ग / विषय हेतु मेरिट के प्रथम पांच अभ्यर्थियों को साक्षात्कार हेतु आमंत्रित किया जायेगा। साक्षात्कार की सूचना ई-मेल के माध्यम से प्रेषित की जाएगी।
  9. साक्षात्कार एवं आवेदित पद के अनुभव हेतु गुणवत्ता अंकों का निर्धारण निम्न प्रकार किया जाएगा:
    क्रमांक परीक्षा / उपाधि का नाम गुणवत्ता अंक
    1 आवेदित पद का कार्य अनुभव प्रत्येक पूर्ण वर्ष के लिए 02 अंक अधिकतम 10 अंक तक, जो भी कम हो
    2 साक्षात्कार 20 अंक
  10. मेरिट में प्राप्त अंकों एवं आवेदित पद का कार्य अनुभव व साक्षात्कार में प्राप्त अंकों के योग के आधार पर समिति द्वारा चयनित अभ्यर्थियों की पृथक-पृथक श्रेष्ठता सूची तैयार की जायेगी।
  11. श्रेष्ठता सूची के आधार पर पात्र अभ्यर्थी को उनके शैक्षिक अभिलेखों के सत्यापन के उपरान्त सेवा प्रदान करने हेतु कार्यादेश निर्गत किया जायेगा।
  12. आनलाइन आमंत्रित आवेदनों में मांगे गए वांछित अभिलेखों को संलग्न किया जाना अनिवार्य होगा।
  13. अंशकालिक /अतिथि प्रवक्ता पद (पी०जी०टी०) हेतु विषयवार शैक्षिक अर्हता :
    क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता
    1 प्रवक्ता अनिवार्य:
    1– भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में स्नातकोत्तर उपाधि।
    2– भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र (बी०एड० उपाधि) में स्नातक उपाधि।
    3– अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम से शिक्षण में दक्षता।
    1.1 हिन्दी हिन्दी
    1.2 अंग्रेजी अंग्रेजी
    1.3 गणित गणित / अनुप्रयुक्त (Applied) गणित
    1.4 भौतिक विज्ञान भौतिक विज्ञान / अनुप्रयुक्त (Applied) भौतिक विज्ञान / इलेक्ट्रॉनिक्स भौतिक / नाभिक भौतिक विज्ञान
    1.5 रसायन विज्ञान रसायन विज्ञान / जैव रसायन विज्ञान
    1.6 जीव विज्ञान वनस्पति विज्ञान / जन्तु विज्ञान / जीव विज्ञान / जैव विज्ञान / आनुवांशिकी / सूक्ष्म जीव विज्ञान / जैव प्रौद्योगिकी / आण्विक जीव विज्ञान / पादप कार्यिकी, बशर्ते आवेदक ने स्नातक स्तर पर वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान का अध्ययन किया हो।
    1.7 भूगोल भूगोल
    1.8 नागरिक शास्त्र राजनीति शास्त्र
    1.9 इतिहास इतिहास
    1.10 कॉमर्स कॉमर्स में एकाउंटिंग/कॉस्ट एकाउंटिंग/फाइनेंशियल एकाउंटिंग का अध्ययन किया हो। (एम् कॉम के ऐसे उपाधि धारक जिन्होंने एप्लाइड/बिजनेस इकोनॉमिक्स में उपाधि ग्रहण की है पात्र नहीं है।)
    1.11 अर्थशास्त्र इकोनॉमिक्स / एप्लाइड इकोनॉमिक्स / बिजनेस इकोनॉमिक्स
    1.12 कंप्यूटर साइंस (कंप्यूटर साइंस / आईटी) / कंप्यूटर एप्लीकेशन / कंप्यूटर साइंस / इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी में परास्नातक / एमटेक / एमएससी (कंप्यूटर साइंस / इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी)
    पीजीडीसीए / आईटी हेतु बीएड की अनिवार्यता लागू नहीं
  14. अंशकालिक/अतिथि सहायक अध्यापकों (टी0जी0टी0) की शैक्षिक अर्हता:
    क्र.सं. पदनाम शैक्षिक अर्हता
    2 सहायक अध्यापक (एल०टी० ग्रेड) अनिवार्य:
    1– भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ सम्बन्धित विषय में स्नातक उपाधि।
    2– भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से शिक्षा शास्त्र में स्नातक उपाधि (बी०एड० उपाधि)।
    3– उच्च प्राथमिक स्तर की टी०ई०टी० / सी०टी०ई०टी० की अर्हता।
    4– अंग्रेजी और हिन्दी माध्यम से शिक्षण में दक्षता।
    2.1 हिन्दी डिग्री पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्षों में हिन्दी एक विषय के रूप में।
    2.2 अंग्रेजी डिग्री पाठ्यक्रम के सभी तीन वर्षों में अंग्रेजी एक विषय के रूप में।
    2.3 गणित (I) भौतिकी के साथ गणित में स्नातक डिग्री और रसायन विज्ञान, इलेक्ट्रॉनिक्स, कम्प्यूटर विज्ञान, सांख्यिकी विषयों में से कोई एक विषय का भी अध्ययन।
    (II) ऐसे विश्वविद्यालयों के मामले में जो स्नातक के अंतिम वर्ष में ऊपर उल्लिखित छः में से केवल दो विषयों की व्यवस्था प्रदान करते हैं, उम्मीदवार को परीक्षा के अंतिम वर्ष में गणित और भौतिकी का अध्ययन करना चाहिए और स्नातक के पहले और दूसरे वर्ष में तीन विषयों, अर्थात् गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान /इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर विज्ञान/सांख्यिकी का अध्ययन करना चाहिए।
    (iii) जिन अभ्यर्थियों ने बी०एस०सी० डिग्री गणित विषय में ऑनर्स के साथ उत्तीर्ण की है, केवल तभी पात्र माने जायेंगे यदि उन्होंने पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष में भौतिकी और रसायन/इलेक्ट्रॉनिक्स/कम्प्यूटर विज्ञान/सांख्यिकी का अध्ययन किया हो।
    (iv) भौतिकी या रसायन विज्ञान में बी०एस०सी० (ऑनर्स) अभ्यर्थी टी०जी०टी० (गणित) पद के लिए पात्र नहीं होंगे।
    2.4 विज्ञान वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान और रसायन विज्ञान।
    (i) उम्मीदवार को स्नातक स्तर की पढ़ाई के सभी तीन वर्षों के दौरान वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान और रसायन विज्ञान का अध्ययन करना चाहिए।
    (ii) उम्मीदवार ऐसे विश्वविद्यालयों के मामले में जो स्नातक के अंतिम वर्ष में केवल दो विषयों की व्यवस्था करते हैं, उम्मीदवारों को परीक्षा के अंतिम वर्ष में वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान, रसायन विज्ञान में से दो विषयों में से किसी एक का अध्ययन करना चाहिए और सभी तीन विषयों अर्थात् वनस्पति विज्ञान, जन्तु विज्ञान एवं रसायन विज्ञान का स्नातक प्रथम एवं द्वितीय वर्ष में भी अध्ययन करना चाहिए।
    (iii) ऑनर्स डिग्री के मामले में, उम्मीदवार ने पाठ्यक्रम के पहले और दूसरे वर्ष में उपर्युक्त तीन विषयों में से किसी दो विषयों का अध्ययन किया हो।
    2.5 सामाजिक विज्ञान (i) उम्मीदवार को स्नातक स्तर पर निम्नलिखित संयोजनों में से किन्ही दो विषयों का अध्ययन करना चाहिए:–
    (क) इतिहास के साथ भूगोल /अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान या
    (ख) भूगोल के साथ इतिहास/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान (दूसरे शब्दों में उम्मीदवारों को इतिहास, भूगोल, अर्थशास्त्र और राजनीति विज्ञान में से किसी दो विषयों का अध्ययन करना चाहिए, जिसमें से एक इतिहास या भूगोल होना चाहिए।
    (ii) उपरोक्तानुसार इतिहास/भूगोल, स्नातक में तीनों वर्षों के लिए अध्ययन किया जाना चाहिए।
    (iii) इतिहास में ऑनर्स डिग्री के मामले में उम्मीदवार को पहले और दूसरे वर्ष में भूगोल/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहिए। इसी प्रकार भूगोल में ऑनर्स डिग्री के मामले में उम्मीदवार को पहले और दूसरे वर्ष में इतिहास/अर्थशास्त्र/राजनीति विज्ञान का अध्ययन करना चाहिए।
    (iv) अर्थशास्त्र या राजनीति विज्ञान में बी०ए० (ऑनर्स) वाले उम्मीदवार टी.जी.टी. के पद के लिए पात्र नहीं हैं।
    3 कला सीनियर सेकेंडरी परीक्षा (बारहवीं कक्षा या समकक्ष) उत्तीर्ण करने के बाद ड्राइंग/पेंटिंग/मूर्तिकला/ग्राफिक कला/शिल्प के रूप में ललित कला के किसी भी विषय में चार साल का मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।
    या
    माध्यमिक परीक्षा (दसवीं कक्षा या समकक्ष) उत्तीर्ण करने के बाद ड्राइंग/पेंटिंग/मूर्तिकला/ग्राफिक कला/शिल्प के रूप में ललित कला के किसी भी विषय में पांच साल का मान्यता प्राप्त डिप्लोमा।
    या
    किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ललित कला/शिल्प में डिग्री।
    या
    रीजनल कॉलेज ऑफ एजुकेशन से ललित कला में बी.एड. डिग्री।
    4 व्यायाम प्रशिक्षक 1–भारत में विधि द्वारा स्थापित किसी विश्वविद्यालय से स्नातक उपाधि के साथ शारीरिक शिक्षा में डिप्लोमा (डी०पी०एड०)
    अथवा
    2–मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय अथवा संस्थान से शारीरिक शिक्षा में डिग्री (बी०पी०एड०)
    5 संगीत किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से म्यूजिक में स्नातक / परास्नातक उपाधि
    अथवा
    निम्नलिखित विषयों के साथ हायर सेकेंडरी / सीनियर सेकेंडरी परीक्षा उत्तीर्ण –
    संगीत विशारद परीक्षा (गन्धर्व महाविधयालय मंडल, बॉम्बे / भातखंडे संगीत विद्यापीठ,लखनऊ / इंद्रकला संगीत विश्वविद्यालय खैरगढ़, मध्य प्रदेश अथवा संगीत प्रभाकर (प्रयाग संगीत समिति, इलाहाबाद)
    अथवा
    प्राचीन कला केंद्र, चंडीगढ़ से निम्नलिखित डिग्री / डिप्लोमाधारक –
    1 – स्नातक के साथ संगीत भूषण / संगीत नृत्य भूषण
    2 – सीनियर सेकेंडरी / इंटरमीडिएट के साथ संगीत विशारद / संगीत नृत्य विशारद
  15. प्रति कालखण्ड मानदेय के आधार पर रखे गए अंशकालिक अतिथि शिक्षक, उक्त रूप में प्रदान की जाने वाली सेवाओं के आधार पर किसी प्रकार के स्थायीकरण का दावा प्रस्तुत नहीं कर सकेगें एवं उक्त सेवाएं किसी प्रकार के नियमित चयन मे किसी भी प्रकार की वरीयता हेतु मान्य नहीं होंगी।
आवेदन जमा करने के लिए आपको घोषणा से सहमत होना आवश्यक है